राजगढ़ में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता:95 प्रतिभागियों ने भाग लिया, सरदारशहर के निजी स्कूल की रीना ने पहला स्थान प्राप्त किया
राजगढ़ में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता:95 प्रतिभागियों ने भाग लिया, सरदारशहर के निजी स्कूल की रीना ने पहला स्थान प्राप्त किया

सादुलपुर : सादुलपुर में सोमवार को राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में चूरू जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 17-19 आयु वर्ग के 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक कमलेश जैन और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता कमल कुमार शर्मा ने किया। कमल कुमार शर्मा ने 2019 में कॉमनवेल्थ खेलों में लॉन्ग बाल में सिल्वर मेडल जीता था।
प्रथम दिन की प्रतियोगिता में 3000 मीटर बालिका इनलाइन वर्ग में सरदारशहर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की रीना विजेता रही। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देपालसर की चंचल दूसरे और रुचिका तीसरे स्थान पर रहीं।
स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिला पूनियां ने बताया कि श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन जाखड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह पूनियां समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों का राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया।