सरदारशहर के बोघेरा में जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता शुरू:17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के 400 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, चार दिन तक चलेगा टूर्नामेंट
सरदारशहर के बोघेरा में जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता शुरू:17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के 400 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, चार दिन तक चलेगा टूर्नामेंट

सरदारशहर : सरदारशहर के बोघेरा में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 69वीं जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। सोमवार को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य एवं रेसा पी जिलाध्यक्ष रामकुमार खीचड़ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैसाराम ने की। प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य आशाराम पांडर के अनुसार ये आयोजन चार दिन तक चलेगा।
उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन राजेश सहू ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जूडो प्रतियोगिताएं छात्रों में अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करती हैं। गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।