[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेवा पखवाड़े का विरोध:सादुलपुर में झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने प्रदर्शन किया, कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सेवा पखवाड़े का विरोध:सादुलपुर में झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने प्रदर्शन किया, कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला

सेवा पखवाड़े का विरोध:सादुलपुर में झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने प्रदर्शन किया, कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला

सादुलपुर : सादुलपुर में भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले कूचियां समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए।

मित्तल समुदाय भवन में भाजपा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन में नेता जहां सेवा पखवाड़े की उपलब्धियां गिना रहे थे, वहीं बाहर लोग तख्तियां लेकर विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंचा।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों के नाम पर निजी अस्पतालों का प्रचार किया गया। झोपड़ियों में न तो मच्छरों से बचाव की व्यवस्था की गई और न ही पीने के पानी की सुविधा दी गई। बच्चे और बुजुर्ग बीमार हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न तो किसी अधिकारी ने उनके क्षेत्र का दौरा किया और न ही उन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ मिला। उनका कहना था कि सेवा पखवाड़ा केवल दिखावा साबित हुआ। कैंप लगाए गए, लेकिन वहां सिर्फ नेताओं और अधिकारियों ने फोटो खिंचवाए। आम लोगों की स्थिति जस की तस बनी रही।

Related Articles