सरदारशहर में 26 सितंबर से होगा दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन:शिक्षा की चुनौतियों पर होगी चर्चा, प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे
सरदारशहर में 26 सितंबर से होगा दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन:शिक्षा की चुनौतियों पर होगी चर्चा, प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की उपशाखा सरदारशहर में जिला शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन 26-27 सितंबर 2025 को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर शिक्षक भवन में राजपाल ढाका की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रांतीय सभा अध्यक्ष याकूब खान, जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया और प्रदेश प्रतिनिधि रतनलाल पांडिया ने सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में जिले भर के शिक्षक एकत्र होंगे। शिक्षकों और सार्वजनिक शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान तैयार किए गए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे।
सम्मेलन में सांसद राहुल कस्वां मुख्य अतिथि होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिनेश कटारिया मुख्य वक्ता होंगे। विशिष्ट अतिथियों में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय महामंत्री उपेंद्र शर्मा, नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
उपशाखा मंत्री गजानंद मेघवाल और जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों में सम्मेलन को लेकर उत्साह है। सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। सभी टीमें कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हैं। बैठक में शीशराम नेहरा, रामलाल मूंड, रामनिवास सारण सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।