मैराथन में युवाओं का उत्साह, रिजवान रहे प्रथम
मैराथन में युवाओं का उत्साह, रिजवान रहे प्रथम

झुंझुनूं : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत रविवार सुबह जिला मुख्यालय पर नमो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।
करीब 250 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। मैराथन स्टेडियम से शुरू होकर मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग, सामुदायिक विकास भवन, नगर परिषद होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में रिजवान प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय और रोनी वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को क्रमशः ₹2100, ₹1100 और ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा महर्षि, प्रवीण, बंटी, विवेक, साहिल, संदीप और विशंभर को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर प्यारेलाल ढूकिया, जयसिंह माठ, अजय चाहर, जयप्रकाश सूरा, संजय मोरवाल, महेंद्र चंदवा, सुनील लांबा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। आयोजन व्यवस्था में जिला खेल स्टेडियम के स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।