[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी नगर पालिका का विस्तार:राजस्व गांव धनावता और इंद्रपुरा नगर पालिका में शामिल, वार्डों की संख्या 35 बरकरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी नगर पालिका का विस्तार:राजस्व गांव धनावता और इंद्रपुरा नगर पालिका में शामिल, वार्डों की संख्या 35 बरकरार

उदयपुरवाटी नगर पालिका का विस्तार:राजस्व गांव धनावता और इंद्रपुरा नगर पालिका में शामिल, वार्डों की संख्या 35 बरकरार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र की सीमा बढ़ गई है। राजस्व गांव धनावता और इंद्रपुरा को उदयपुरवाटी नगर पालिका में शामिल कर नए वार्डों का नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिया है। हालांकि, नगर पालिका में वार्डों की संख्या पहले की तरह 35 ही रहेगी। जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी नगर पालिका की सीमा को बढ़ाकर राजस्व गांव धनावता और इंद्रपुरा को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

पूर्व में तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार दुबारा वार्ड सीमांकन करवाया गया था। कुछ लोगों ने वार्ड सीमांकन को गलत बताते हुए अपने दावे और आपत्तियां उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर के दफ्तर में पेश की थी। कुछ नेताओं और आमजन ने धनावता और इंद्रपुरा को उदयपुरवाटी नगर पालिका में शामिल करने का विरोध भी किया था। जिला कलेक्टर ने सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण करके दुबारा वार्ड सीमांकन का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया।

सरकार की वार्ड और नगर पालिका परिसीमन की अधिसूचना राजस्थान राजपत्र में जारी कर दी। राज्यपाल की आज्ञा से निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव जुइकर प्रतीक चंद्रशेखर ने 18 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी।

Related Articles