छापोली में लगाया गया ग्राम सेवा शिविर:304 मामलों का हुआ निस्तारण, 21 ग्रामीणों को वितरित किए पट्टे
छापोली में लगाया गया ग्राम सेवा शिविर:304 मामलों का हुआ निस्तारण, 21 ग्रामीणों को वितरित किए पट्टे

उदयपुरवाटी : राजस्थान सरकार के सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत छापोली में ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीओ सुमन सोनल और सरपंच कमला सैनी ने 21 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान कुल 304 मामलों का निस्तारण किया गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 125, आयुर्वेद विभाग के 63, सामाजिक न्याय विभाग के 35 और राजस्व विभाग के 29 मामले शामिल थे। इसके अलावा कृषि विभाग के 21, सहकारिता विभाग के 18 और विद्युत निगम के 8 प्रकरणों का तुरंत समाधान किया गया। शिविर में शौचालय के 5 आवेदनों का भी निस्तारण किया गया।
शिविर में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार रजनी यादव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कूड़ी, अतिरिक्त विकास अधिकारी पूर्णाराम मेघवाल और सहायक विकास अधिकारी रवि मीणा उपस्थित रहे। इनके अलावा प्रगति प्रसार अधिकारी कमलेश कुमार, रामलाल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह, मधु मीणा, अनिता शर्मा, एईएन मनफूल सिंह महरिया और डॉ. रामनाथ सैनी भी मौजूद थे।