नीमकाथाना में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता:विधायक सुरेश मोदी ने उद्घाटन किया, AU फाउंडेशन दे रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण
नीमकाथाना में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता:विधायक सुरेश मोदी ने उद्घाटन किया, AU फाउंडेशन दे रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण

नीमकाथाना : नीमकाथाना के हीरानगर खेल स्टेडियम में AU फाउंडेशन के तत्वावधान में “बनो चैंपियन-5वीं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता” का शुभारंभ हुआ। विधायक सुरेश मोदी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। हीरानगर स्टेडियम में पिछले दो माह से फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को AU फाउंडेशन प्रायोजित कर रहा है। कोच कैलाश शर्मा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कार्यक्रम संयोजक राजेश बाजिया ने प्रतियोगिता का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को मंच देना और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। साथ ही उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देते हैं। इस मौके पर राजेश बाजिया, मुकेश दीवाच, रतन लाल दिवाच, जुगल बाजिया, रामप्रसाद दीवाच, बाबूलाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, बुधराम दीवाच, दीपेंद्र गुर्जर, अवकाश दायमा समेत AU फाउंडेशन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।