पाटन राजकीय कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत:विकसित भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी
पाटन राजकीय कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत:विकसित भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी

पाटन : पाटन के राजकीय कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा ने बताया कि शनिवार को विकसित भारत@2047 विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. योगेश कुमार सबल ने बताया कि इस कार्यक्रम से स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता व छात्राओं के लिए लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण रखा गया। साथ ही पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता और महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता हुई। इस दौरान कॉलेज विद्यार्थी व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।