सरदारशहर के सीआरसी कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू:नोहर कॉलेज ने उद्घाटन मैच जीता, तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कई टीमें शामिल
सरदारशहर के सीआरसी कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू:नोहर कॉलेज ने उद्घाटन मैच जीता, तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कई टीमें शामिल

सरदारशहर : चूरू के सरदारशहर में स्थित सीआरसी कॉलेज में शनिवार को अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। उद्घाटन मैच एमडी कॉलेज महाजन और एसएनडीबी कॉलेज नोहर के बीच खेला गया। इस मैच में नोहर कॉलेज की टीम विजयी रही।
जिला खेल शिक्षा अधिकारी सीताराम प्रजापत ने मुख्य मेहमान के रूप में खिलाड़ियों को नियमों का पालन करते हुए खेल भावना से खेलने की सलाह दी। अतिरिक्त जिला खेल शिक्षा अधिकारी रामूराम बुंदेला और एसबीडी कॉलेज की प्रिंसिपल कविता ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह शेखावत और खेल प्रतिनिधि भागचंद ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजेता टीमों को आगे खेलने का मौका मिलेगा। सीआरसी कॉलेज के डायरेक्टर रामजस चाहर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश चाहर, डॉ. मनीष चाहर, रामस्वरूप फगेड़िया, जयराम स्वामी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रिंसिपल धर्मेन्द्र चाहर और शिक्षक रणवीर सहारण ने किया।