[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवकी नंदन स्वामी के नेतृत्व में स्वामी समाज समिति के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप स्वामी का स्वागत किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

देवकी नंदन स्वामी के नेतृत्व में स्वामी समाज समिति के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप स्वामी का स्वागत किया

देवकी नंदन स्वामी के नेतृत्व में स्वामी समाज समिति के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप स्वामी का स्वागत किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : विगत शाम स्वामी समाज समिति बिसाऊ के सदस्यों द्वारा प्रदीप स्वामी युवा प्रदेश अध्यक्ष स्वामी समाज रावतसर व सहयोगी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिसमें बिसाऊ समिति के कोषाध्यक्ष लोकनाथ के हाथों प्रदीप का माल्यार्पण से स्वागत किया गया तथा साथी टीम का उपाध्यक्ष घनश्याम व संस्था के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण धीरासर वालों द्वारा माल्यार्पण से स्वागत सत्कार किया गया। प्रदीप ने समाज के प्रत्येक सदस्य को एकजुट रहकर रहने कि सलाह दी।

आपस में चल रही देवेषता को मिटाकर एक रंग मंच पर रहने को कहा। समिति के मंत्री देवकी नंदन ने आयें हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।बिसाऊ समिति में लोकनाथ, घनश्याम, सत्यनारायण धीरासर, राकेश कुमार, राजकुमार देवकी नंदन स्वामी कि भागीदारी रही।

Related Articles