जसरापुर और नंगली सलेदीसिंह में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, दर्जनों लोगों को पट्टे और विभिन्न विभागों की सेवाओं का मिला लाभ
जसरापुर और नंगली सलेदीसिंह में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, दर्जनों लोगों को पट्टे और विभिन्न विभागों की सेवाओं का मिला लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत जसरापुर में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार मील की देखरेख में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता सरपंच मंजू देवी ने की। उपखंड अधिकारी खेतड़ी मुकेश चौधरी ने शिविर का निरीक्षण किया और जनसुनवाई कर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया।शिविर में 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत सरपंच मंजू देवी द्वारा 33 पट्टे वितरित किए गए।
राजस्व विभाग ने तीन खाता विभाजन, 15 नामांकन, 210 शुद्धिकरण और 135 गिरदावरी की। कृषि विभाग ने 51 मिनी किट के आवेदन स्वीकार किए, 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए, किसान सुविधा लोड कराई और ई-गिरदावरी की जानकारी दी। उर्जा विभाग ने 800 सौर ऊर्जा के आवेदन प्राप्त किए। स्वास्थ्य विभाग ने 235 लोगों की बीपी और शुगर, 35 गर्भवती महिलाओं और 335 लोगों की टीबी जांच की, छह बच्चों का टीकाकरण और पांच लोगों को टीबी किट वितरित की। महिला एवं बाल विकास विभाग ने चार महिलाओं का गोद भराई किया। अन्नप्राशन विभाग ने दो और पीएमएमवाई के पांच कार्ड भरे। पशुपालन विभाग ने 78 पशुओं को दवाई दी, 60 पशुओं को गलधोटू की बीमारी के टीके लगाए और 430 पशुओं को किड़ो की दवाई पिलाई।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पांच पॉलिसियां जारी की गईं।इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश तुन्दवाल, समाजसेवी झंडूराम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी विकास गुर्जर, कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार, दलीप सिंह निर्वाण, डॉ. अनिता बुरी, जेईएन अशोक गुर्जर, सुनील चनेजा, बिनोद सैन, सत्यनारायण कमावत, राजेश जलिन्द्रा और हवलदार रघुवीर मेघवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
नंगली सलेदीसिंह में ग्रामीण सेवा शिविर: पंचायती राज व अन्य विभागों की सेवाओं का ग्रामीणों को मिला लाभ
नंगली सलेदीसिंह ग्राम पंचायत भवन में सरपंच संदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में अतिरिक्त विकास अधिकारी शिविर प्रभारी मुकेश सिंह कुमावत के नेतृत्व में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा पांच लोगों को पट्टे प्रदान किए गए, 12 बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया, दो विवाह प्रमाणपत्र और दो जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए, 15 लोगों की पेंशन का सत्यापन किया गया और 10 मजदूरों के खाते अपडेट किए गए।
कृषि विभाग ने पाइपलाइन, फार्म पॉन्ड, तारबंदी और फव्वारा से संबंधित जानकारी दी। राजस्व विभाग ने एक खाता विभाजन, चार नाम शुद्धीकरण और 12 नामांतरण किए। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी बाबूलाल जोरासिया, रामजीलाल महला ग्राम विकास अधिकारी, सुभाष केजरीवाल, अकबर अली, गिरवर सिंह, गोविंद सिंह और त्रिपुरारी जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।