[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा:2 साथियों के साथ मिलकर की थी लूटपाट; जान से मारने की धमकी देकर भागे थे आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा:2 साथियों के साथ मिलकर की थी लूटपाट; जान से मारने की धमकी देकर भागे थे आरोपी

सीकर में पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा:2 साथियों के साथ मिलकर की थी लूटपाट; जान से मारने की धमकी देकर भागे थे आरोपी

खंडेला : सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। आरोपी ने पिकअप गाड़ी को रोककर लूट और ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई गाड़ी और नकदी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, 26 दिसंबर 2024 को दुल्हेपुरा निवासी विकास कुमार ने खंडेला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 4:45 बजे वह अपनी पिकअप गाड़ी से दुल्हेपुरा जा रहा था।

गाड़ी में उनकी शराब दुकान के कलेक्शन के 70 हजार रुपए रखे हुए थे। इस दौरान रास्ते में भोजपुर-दुल्हेपुरा के बीच बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी रुकवा ली और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद बदमाश कैश छीनकर भाग गए। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ा

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी की और ग्रामीणों की मदद से आरोपी राहुल गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई गाड़ी और 17 हजार कैश बरामद है। वहीं, दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles