शहरी सेवा शिविर में 90 फाइलों का मौके पर निस्तारण:उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को भी किया सम्मानित
शहरी सेवा शिविर में 90 फाइलों का मौके पर निस्तारण:उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को भी किया सम्मानित

रींगस : रींगस में नगर पालिका प्रशासन ने शहरी सेवा शिविर में 90 से अधिक फाइलों का मौके पर निस्तारण किया। बीकानेर बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम भवन में शिविर आयोजित किया। शिविर में नगर पालिका प्रशासन के साथ-साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग, बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने की। उन्होंने बताया कि शिविर वार्ड नंबर 1, 2, 10, 11, 34 और 35 के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें तहसीलदार और कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी महेश ओला और नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता लोकेश निठारवाल ने 90 से अधिक आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष निठारवाल, तहसीलदार ओला और कनिष्ठ अभियंता निठारवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बिजली विभाग के जेईएन सोमेंद्र चौधरी, नगरपालिका एसआई मुकेश कुमावत, कनिष्ठ सहायक अरविंद कुमार, पंकज शर्मा के साथ शहरी नरेगा से अख्तर मोहम्मद और चंदूलाल मीणा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।