[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़-लाडनूं रेलवे ट्रैक पर 9 महीने में 30 आत्महत्याएं:रेलवे पुलिस ने पटरियों पर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए चलाया अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़-लाडनूं रेलवे ट्रैक पर 9 महीने में 30 आत्महत्याएं:रेलवे पुलिस ने पटरियों पर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए चलाया अभियान

सुजानगढ़-लाडनूं रेलवे ट्रैक पर 9 महीने में 30 आत्महत्याएं:रेलवे पुलिस ने पटरियों पर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए चलाया अभियान

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ -लाडनूं के बीच खानपुर फाटक से नूर नगर के क्षेत्र से गुजरने वाली रेल पटरियों पर लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं और रेलगाड़ियों पर पत्थर फेंकने के मामले में रेलवे पुलिस की ओर से शुक्रवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

मेड़ता रोड़ के आरपीएफ इंस्पेक्टर किशन सिंह के सुपरविजन में सुजानगढ़ आरपीएफ एएसआई रविन्द्र सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल श्याेदान राम, पुलिस टीम और पार्षद एडवोकेट सलीम खान के साथ क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया और रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की। सिंह ने बताया कि सुजानगढ़ लाडनूं के बीच आत्महत्या और रेलगाड़ियों पर पत्थर फेंकने के मामले जानकारी में आए। जिस पर लोगों को समझाइश कर जागरूक किया गया।

अभियान में रेल सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रेल्वे लाइनें क्रॉस नहीं करने, रेल परिसर में गंदगी नहीं फैलाने, विद्युत लाइनों से दूरी बनाकर रखने को लेकर समझाइश की। साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा रेल लाइनों के बीच चलने ओर क्रॉस करने के मामले में रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत कार्रवाई करते हुए आवेश और अल्ताफ के खिलाफ कारवाई भी की। बता दें कि पिछले नौ महीने में सुजानगढ़ आरपीएफ पोस्ट के अन्तर्गत लोहा से छोटी खाटू के बीच आत्महत्या की 30 घटनाएं सामने आई। वहीं लाडनूं के खानपुर फाटक से सुजानगढ़ के नूर नगर के बीच 3 महीने में 5 घटनाएं हो चुकी है।

Related Articles