स्लीपर बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला, मौत:बस पलटने से बची, अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने संभाली जान
स्लीपर बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला, मौत:बस पलटने से बची, अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने संभाली जान

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के ओजटू पिलानी बाईपास स्थित मंड्रेला चौराहा सर्किल पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जयपुर से जम्मू जा रही एक निजी स्लीपर बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह बस के नीचे जा घुसी। दुर्घटना के बाद बस भी अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बची।
बस के नीचे चली गई बाइक
हादसा रात करीब 11:15 बजे हुआ। जयपुर से जम्मू की ओर जा रही निजी स्लीपर बस पिलानी की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान मंड्रेला बाईपास चौराहे पर अचानक सामने से एक बाइक आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवारों ने अचानक अपनी बाइक मंड्रेला रोड की ओर मोड़ दी, जिससे वे सीधे बस के सामने आ गए।

ब्रेक लगाने से 70 फीट तक बस के टायर घिसे
बस ड्राइवर ने बचाने की पूरी कोशिश की और करीब 70 फीट तक ब्रेक लगाने से बस के टायर घिसटते रहे। इसके बावजूद टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे दब गई और बस भी पलटने से बाल-बाल बची।
बस की सवारियों में मचा हड़कंप
दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक बुहाना (खेतड़ी) निवासी विक्रम सिंह (23) और धर्मवीर (45) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। अचानक हुए हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर बंटी नूनिया और ईएमटी सतीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल चिड़ावा पहुंचाया।

इलाज के दौरान युवकों ने दम तोड़ा
डॉक्टरों ने एक युवक को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों के शव मॉर्च्युरी में रखवा दिए गए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया। फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हादसा बाइक के अचानक मोड़ने और बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ।
पुलिस ने बताया-युवक विक्रम सिंह तंवर का बड़ा भाई रोशन सिंह तंवर अपने परिवार के साथ चिड़ावा में पिलानी रोड पर गैस एजेंसी के पास रहता है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई को सूचना दी और उप जिला अस्पताल बुलाया, जहां उसने दोनों मृतकों की शिनाख्त की।
विक्रम सिंह तंवर अविवाहित था, जबकि धर्मवीर सिंह शादीशुदा थे और उनके तीन बेटे हैं। दोनों मृतकों के घर बुहाना में एक ही मोहल्ले में आमने-सामने हैं।
धर्मवीर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी रामभतेरी देवी (गृहणी), दादी ओम कंवर और तीन बेटे हैं। बड़े बेटे आदित्य (23) सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। दूसरा बेटा युवराज (21) ने 12वीं पास की है, जबकि तीसरा बेटा कपिल (19) 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है। धर्मवीर किराए पर पिकअप चलाने का काम करता था।