आरोपियों की तलाश में हरियाणा जा रहे ASI की मौत:सरकारी बोलेरो से पिकअप की टक्कर, एक कॉन्स्टेबल समेत चार घायल
आरोपियों की तलाश में हरियाणा जा रहे ASI की मौत:सरकारी बोलेरो से पिकअप की टक्कर, एक कॉन्स्टेबल समेत चार घायल

सिंघाना : झुंझुनूं के सिंघाना क्षेत्र से आरोपियों की तलाश में हरियाणा जाते समय पुलिस टीम की गाड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में गाड़खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई की मौत हो गई, वहीं एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए। यह घटना बुधवार रात करीब 12 बजे हरियाणा के लोहारू में हुई।
जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त को सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसी मामले में आरोपियों की तलाश के लिए गाड़खेड़ा पुलिस चौकी से टीम हरियाणा के भैंसली जा रही थी। इस दौरान बुधवार रात करीब 12 बजे लोहारू के पास अचानक सामने से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ASI की मौके पर ही मौत
हादसे में गाड़खेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगा (45) पुत्र रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कॉन्स्टेबल आशाराम सैन (45) पुत्र शंभुराम और 108 एंबुलेंस ड्राइवर रमेश (32) पुत्र रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप में सवार ड्राइवर समेत दो लोगों को भी चोटें आई है।
घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा की लोहारू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों को झुंझुनूं के पिलानी में बिड़ला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां ASI शेर सिंह फोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप सवार घायलों को हरियाणा ले जाया गया। साथ ही सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

झुंझुनूं पुलिस विभाग में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। देर रात तक मौके पर भीड़ बनी रही। उधर, हादसे की जानकारी फैलते ही झुंझुनूं पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट के निधन पर गहरा दुख जताया।
गैलेंट्री प्रमोशन पाकर एएसआई बने थे
बता दें, शेर सिंह फोगाट ने 1998 में सिपाही के पद पर भर्ती होकर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। 2013 में हैड कॉन्स्टेबल का पद हासिल किया। मार्च 2021 में चार साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के आरोपी को चार घंटे में पकड़ने पर गैलेंट्री प्रमोशन मिला और एएसआई बनाया गया।
परिजनों ने बताया- शेर सिंह फोगाट की पत्नी मीरादेवी गृहिणी हैं। बड़ा बेटा नीरज आईआईटी दिल्ली में अध्ययनरत है, जबकि छोटा बेटा निशांत डीयू दिल्ली से बीटेक कर रहा है।