[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राउमावि महनसर में बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राउमावि महनसर में बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा का सम्मान

राउमावि महनसर में बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा का सम्मान

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में शनिवार को आयोजित समारोह में बिसाऊ थाना प्रभारी रामपाल मीणा का पदोन्नति पर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर एसएचओ रामपाल मीणा ने विद्यार्थियों को वर्तमान में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृत्ति से बचने, बैंक अकाउंट के दुरुपयोग, साइबर अपराध, सङक सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना से सम्बंधित कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें जागरूक रह कर अच्छे नागरिक बनने और अनुशासन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह का संचालन व्याख्याता अशफाक अली बिसाऊ ने किया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक इन्द्राज सिंह, गोविन्द प्रसाद खेतान, मुश्ताक खां, महेन्द्र सिंह, अंकित जाखङ, विद्यालय के व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, शायर कंवर, कमला पूनियां, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, अनिल माथुर, नीशू कंवर, सुल्तान सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles