गुड़ा में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती
गुड़ा में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के गुड़ा गांव स्थित जांगिड़ कॉलोनी में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्व समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सभी प्रकार के औजारों व मशीनों की विशेष पूजा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश जांगिड़ ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का प्रथम शिल्पकार और इंजीनियर माना जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है और देशभर में कारखानों, दुकानों और दफ्तरों में औजारों व मशीनों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए समय-समय पर अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण किया था। जयंती के मौके पर गौ रक्षा दल के शिवराज सिंह, महेश जांगिड़, रामप्रकाश जांगिड़, भानु प्रताप सिंह, लोकेंद्र सिंह, अरमान सिलोलिया, भवानी सेन, रविंद्र सिंह और मनदीप मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।