उदयपुरवाटी में साइबर अपराध से जुड़े संदिग्ध गिरफ्तार:पुलिस ने शांति भंग के आरोप में बैंक खाताधारक ताराचंद सैनी को पकड़ा
उदयपुरवाटी में साइबर अपराध से जुड़े संदिग्ध गिरफ्तार:पुलिस ने शांति भंग के आरोप में बैंक खाताधारक ताराचंद सैनी को पकड़ा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे साइबर अपराध से संबंधित पूछताछ कर रही है।थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इंद्रपुरा निवासी ताराचंद सैनी पुत्र भागीरथमल के रूप में हुई है।थाना प्रभारी के अनुसार, भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर पोर्टल पर विभिन्न जिलों की बैंक शाखाओं द्वारा जारी किए गए संदिग्ध बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) की सूची उपलब्ध है। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर इन खातों के संबंध में कई शिकायतें दर्ज हैं।
ताराचंद सैनी का खाता भी इसी सूची में शामिल था और वह स्वयं इसका उपयोग कर रहा था।पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खाताधारक ताराचंद सैनी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ साइबर अपराध के तहत जांच जारी है। इस गिरफ्तारी में कांस्टेबल अमित का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।