[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू चैपाटी में किया शहरी सेवा ​शिविर का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू चैपाटी में किया शहरी सेवा ​शिविर का शुभारंभ

चूरू विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू चैपाटी में किया शहरी सेवा ​शिविर का शुभारंभ

चूरू : चूरू विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर ने बुधवार को चूरू नगरपरिषद मुख्यालय पर चूरू चौपाटी में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने शिविर में नगरपरिषद एवं अन्य विभागों के कार्मिक एवं आमजन से रूबरू होते हुए कहा कि जनकल्याण के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा शहरी सेवा शिविर-2025 अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत जन सामान्य से जुड़े हुए दैनिक जीवन से संबंधित कार्यों, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं, स्वास्थ्य जांच, पट्टा जारी किए जाने से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने शिविर में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्मिक अपनी पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ शिविर में आने वाले प्रत्येक आदमी का त्वरित गति से कार्य किए जाने का प्रयास करे। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शिविर स्थल पर सभी विभागों के कार्यों के लिए लगे हुए काउंटर का अवलोकन करते हुए सभी कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशानुरूप अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने, शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों/शिकायतों का शिविर के दिन ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।

नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर, 2025 तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में 01 भवन निर्माण स्वीकृति, 02 भूमि विक्रय एनओसी एवं 01 नामान्तरण, 10 प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के लाभार्थियों को चतुर्थ किस्त का भुगतान, 27 जन्म-मृत्यु/विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इसी के साथ 42 सफाई/स्ट्रीट लाईट से संबंधित शिकायतों का मौके पर निस्तारण, विधुत सप्लाई में व्यवधान/त्रुटिपूर्ण मीटर/ढीले तारों/मांग पत्र संबंधी कुल 12 ​शिकायतों का निस्तारण, खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत आधार सीडिंग/ईकेवाईसी के 20 प्रकरणों का निस्तारण, 48 लाभार्थियों की चिकित्सा जांच, 53 लाभार्थियों की एनसीडी स्क्रीनिंग, 13 लाभार्थियों की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, 48 लाभार्थियों की टीबी मुक्त स्क्रीनिंग, 18 लाभार्थियों की पीएमजेवाई बीमा, 03 लाभार्थियों का वार्षिक पेंशन सत्यापन, 06 लाभार्थी का पालनहार योजनान्तर्गत नवीनीकरण सत्यापन किया गया।

Related Articles