69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन
69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अशोक राईका
बुहाना : लाम्बी अहीर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी बुहाना पूनम मीना, डीएसपी बुहाना नोपा राम भाकर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिंघाना नीलिमा यादव मौजूद रहीं। यह प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर तक चली, जिसमें जिलेभर से आई 25 टीमों ने हिस्सा लिया। 19 वर्षीय छात्र वर्ग में शहीद श्री जाकिर अली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गीडानिया ने बाज़ी मारी। 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घूमनसर विजेता रहा।17 वर्षीय छात्र वर्ग में ज्योति विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरहड़ ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के रहने-खाने की व्यवस्था, सभी टीमों व कोच/स्टाफ के लिए ड्रेस, विजेता व उपविजेता टीमों के लिए ट्रॉफी सहित संपूर्ण खर्च आदित्री फाउंडेशन द्वारा किया गया। आदित्री फाउंडेशन की सचिव नीरू यादव, जिन्हें “हॉकी वाली सरपंच” के नाम से जाना जाता है, उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होंगी।