प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिवस बिसाऊ में हर्षोल्लास से मनाया गया
निजी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दी शुभकामनाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के शहीद मुश्ताक खां सर्किल के पास स्थित गोल्डन टावर में निजी भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं देश की प्रगति की कामना की।
भाजपा कार्यकर्ता इकबाल अहमद ने कहा कि हमें गर्व है कि देश सशक्त हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात मेहनत कर भारत को विकास की ओर अग्रसर कर रहे हैं। वहीं कार्यकर्ता सुभाष जांगिड़ दुलचास ने कहा कि अमेरिका जैसे देश भी आज भारत के साथ समझौते और साझेदारी के लिए तैयार हैं, जो देशवासियों के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर इकबाल अहमद खान, सुभाष जांगिड़, निसार अहमद कुरैशी, राजेंद्र मेघवाल, भंवरलाल सैनी, संजय कुमार वाल्मीकि, गणेश नायक, अनवर अली सब्जीफरोश, ईश्वर सिंह चौहान, आरिफ सैयद, शाहबाज खान, तबरेज खान, इकराम खान, सलमान खान, अनिल सिरसवा, सिकंदर खान, पंकज नायक, अबुल हसन, जिब्रान डायर, पवन कुमार सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।