[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण पर चली जेसीबी:जर्जर भवन को किया ध्वस्त, पुलिस जाप्ता रहा तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण पर चली जेसीबी:जर्जर भवन को किया ध्वस्त, पुलिस जाप्ता रहा तैनात

रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण पर चली जेसीबी:जर्जर भवन को किया ध्वस्त, पुलिस जाप्ता रहा तैनात

चूरू : चूरू नगर परिषद ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने चुंगी नाका भवन को ध्वस्त कर दिया। नगर परिषद की टीम ने सुबह से दो जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई शुरू की। यह भवन नगर परिषद के पुराने रिकॉर्ड में दर्ज था। जर्जर अवस्था में होने के बावजूद इस पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी से माहौल शांतिपूर्ण रहा और कार्रवाई बिना किसी विरोध के पूरी हुई।

जर्जर भवन हटने से अतिक्रमण समाप्त हुआ और आमजन के लिए आवागमन सुगम हो गया। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार यह कदम शहर को साफ-सुथरा और सुचारु यातायात वाला बनाने के लिए उठाया गया। भवन हटने से क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ेगा और सड़क पर भीड़भाड़ कम होगी।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles