रींगस में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता:17 और 19 आयुवर्ग में बेटियों ने जीता गोल्ड, लाखनी टीम लगातार फिर रही विजेता
रींगस में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता:17 और 19 आयुवर्ग में बेटियों ने जीता गोल्ड, लाखनी टीम लगातार फिर रही विजेता

रींगस : रींगस के लाखनी गांव की सेठ लक्ष्मी नारायण काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की दो टीमों के सभी छात्रा खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत लाखनी प्रशासक महेश बाजिया ने बताया कि जिला स्तर पर 17 और 19 आयुवर्ग में गांव की बेटियों के गोल्ड मैडल विजेता बनने पर खुशी का माहौल बना हुआ है। लगातार साल 2019 से जिला स्तर पर विजेता रहना गांव के लिए गर्व की बात है। इस दाैरान 69वीं जिला स्तरीय 17 और 19 आयुवर्ग छात्रा वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में लाखनी टीम ने विजेता रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
लाखनी हॉकी टीम कोच मदन लाल गढवाल ने बताया कि लाखनी टीम ने 17 आयुवर्ग में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रींगस और 19 आयुवर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कोटड़ी धायलान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। गढ़वाल ने बताया कि जिला स्तरीय हॉकी छात्रा वर्ग के 17 और 19 वर्ष में सेठ लक्ष्मी नारायण काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लाखनी टीम साल 2019 से लगातार 2025 तक विजेता रहकर गोल्ड मैडल जीत रही है।
साथ ही स्कूल के हॉकी खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय भी खेलकर क्षेत्र की पहचान बना रहे है। जल्द ही दोनों टीमों के उत्कृष्ट छात्रा खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय टीमों के लिए चयन हाेगा। इस अवसर पर टीम महिला दल प्रभारी विजय लक्ष्मी, मंजू देवी सहित निर्णायक मंडल के पदाधिकारी, क्षेत्र के शारीरिक शिक्षक, खेल प्रेमी व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।