नीमकाथाना में छात्र संगठन SFI ने सौंपा ज्ञापन:PG क्लास शुरू करने की मांग, संगठन दे रहा आंदोलन की चेतावनी
नीमकाथाना में छात्र संगठन SFI ने सौंपा ज्ञापन:PG क्लास शुरू करने की मांग, संगठन दे रहा आंदोलन की चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना के कमला देवी मोदी महाविद्यालय में छात्र संगठन एसएफआई ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने एनसीसी और विज्ञान वर्ग में पीजी क्लास शुरू करने सहित अन्य मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। कमला मोदी महाविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष पूजा योगी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में महाविद्यालय में एनसीसी शुरू करवाना, विज्ञान वर्ग में पीजी कक्षाएं संचालित करना साथ ही कला वर्ग में राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, हिंदी साहित्य और इतिहास जैसे विषयों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू करना शामिल है।
इसके अतिरिक्त, शारीरिक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की भी मांग की गई है।एसएफआई पिछले दो साल से इन मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। पिछले वर्ष भी छात्रों ने सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था। उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि नए सत्र में महाविद्यालय में एनसीसी संचालित कर दी जाएगी, लेकिन यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ।
वहीं संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो जल्द ही एसएफआई विद्यार्थियों को लामबंद कर महाविद्यालय में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में पूजा योगी के साथ अवंतिका जोशी, खुशबू, ऊषा, पायल कंवर, निकिता शेखावत, मोनिका, सोनल, बबली, चंचल और ज्योति सहित कई अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।