फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम पुरस्कार वितरण आज
फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम पुरस्कार वितरण आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : शाकम्भरी विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 वर्षीय के फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुए, जिनमें छात्रा वर्ग के टीम इवेंट में संचियालाल बैद आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ प्रथम, गाडोदिया आदर्श विद्या मंदिर सुजानगढ़ द्वितीय तथा सूरज पब्लिक स्कूल सरदारशहर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की व्यक्तिगत स्पर्धा में वृत्तिका प्रथम, कनक द्वितीय तथा ऊरवी तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग के टीम इवेंट में सूरज पब्लिक स्कूल सरदारशहर ने प्रथम, गांधी बाल निकेतन रतनगढ़ ने द्वितीय तथा ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की व्यक्तिगत स्पर्धा में भावेश प्रथम, शिवकैलाश द्वितीय, भुविक तृतीय रहे। प्रतियोगिता संयोजक अशोक बोर्ड ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 92 छात्रों और 64 छात्राओं ने भाग लेकर खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ शानदार खेल रहा प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन में योगदान दिया। प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों का पुरस्कार वितरण समारोह आज विद्यालय सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें विधायक अनिल शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे।