जिला स्तरीय जूनियर वर्ग छात्र छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
मुख्य अतिथि मुस्ताक खान ने सफल आयोजन के लिए सभी को साधुवाद दिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गुरुकुल एकेडमी ग्राम सोमासी में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग छात्र-छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सचिव पीसीसी मुस्ताक खान , एडीओ नारायण जी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल डूडी , गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर महेश ढूकिया, बीडीसी मेंबर सुनील मेघवाल, चूरू जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष शकील दुर्रानी, सहीराम जी पूनिया, छात्र नेता प्रीत चांवरिया, फरमान खान, पुलकित चौधरी, प्रधानाचार्य रविन्द्र जी बेनीवाल, रामकुमार जी मेहरा , दिनेश जी पूनिया, पवन पुनिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर मुस्ताक खान ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर महेश ढूकिया व सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त किया और जितने वाली टीमों को व उनके सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हारने वाली टीमों को आगे भविष्य में और मेहनत करने का सुझाव दिया। टूर्नामेंट में छात्र वर्ग में राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय असलसर ने राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय ख्याली को हराकर खिताब जीता वही छात्रा वर्ग में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आसलसर ने राजकीय बालिका उच्चप्राथमिक विद्यालय, आसलखेड़ी को हराकर विजेता बनी।कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता पुलकित चौधरी ने किया।