कलेक्टर कार्यालय से 100 मीटर दूर पंचायत समिति के सामने गंदे पानी की पाइप लाइन लीकेज, दुर्गंध से आमजन दुखी
आधी सड़क पर गन्दा पानी और आधी पर मिट्टी जमी हुई है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर में प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है या बेहोश हो चुका है। तभी तो लोग कह रहे हैं कि चूरू प्रशासन होश में आओ होश में आओ। मिली जानकारी के अनुसार चूरू कलेक्टर कार्यालय से 100 मीटर दूर पंचायत समिति के सामने लंबे समय से गंदे पानी की पाइप लाइन लीकेज है। इससे भारी मात्रा में गंदा पानी मुख्य सड़क पर एकत्रित हो गया है। इसकी दुर्गंध से आमजन को बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही यहां दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। क्योंकि आधी सड़क पर गंदा पानी और आधी सड़क पर मिट्टी जमी हुई है। मजे की बात यह है कि जिला कलेक्टर, एडीएम आदि सहित दर्जनों उच्च अधिकारी इसी सड़क से आते जाते हैं। लेकिन किसी को भी इस समस्या का समाधान करवाने की फुर्सत नहीं है। उनकी गाड़ियां दिन में चार बार यहां से गुजरती हैं। लगता है यहां का प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगरपरिषद के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। खानापूर्ति करने में माहिर नगरपरिषद वालों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी आदि सहित उच्च अधिकारियों को नीचा दिखाने की कसम खा ली है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इनको जितने निर्देश देते हैं, ये उतने ही उल्टे काम करते हैं। इन्हें कोई कहने सुनने वाला भी तो नहीं है। इसलिए इनकी नीति पूरी तरह से खराब हो गई है। कोई मरे हो मरो चाहे, इनकी तनख्वा तो पक्की है। ये अधिकारी यहां दो मिनट खड़े रहकर दिखा दें तो मान जाएं। ऐसे में यहां रहने वालों की क्या हालत हो रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कुल मिलाकर यहां के अधिकारी फिट्टेपन की सभी हदें पार कर चुके हैं। तभी तो कहते हैं कि चूरू प्रशासन होश में आओ होश में आओ। अब देखना यह है कि इनकी बंद आंखें कब खुलती हैं। तब तक बुराई का भांडा अफसर नंबर वन पर ही फूटता रहेगा।