[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता

किसानों की समस्याओं पर हुई सकारात्मक चर्चा, कई मुद्दों पर बनी सहमति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

जयपुर/झुंझुनूं : भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने 14 सितम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सीएमआर, जयपुर में मुलाकात कर किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत वार्ता की। बैठक में फसल बीमा, समर्थन मूल्य खरीद, रबी सीजन में खाद और बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

बैठक में किसानों ने बताया कि 2023 की फसल बीमा पॉलिसी में किसान विरोधी प्रावधान किए जाने से खड़ी फसल के नुकसान की भरपाई किसानों को नहीं मिल पा रही। साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीद कार्यक्रम निश्चित न होने से किसानों में आशंका बनी हुई है। किसानों ने बिजली तंत्र के ओवरलोड और उतार-चढ़ाव से हो रहे नुकसान, अनुदानित खाद पर कंपनियों की ओर से थोपे जा रहे अन्य उत्पादों, स्मार्ट मीटर लगाने की बाध्यता, दूध पर बकाया अनुदान, डेयरियों में भ्रष्टाचार, और राज किसान पोर्टल को बंद करने जैसी समस्याओं को भी उठाया।

मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  • फसल बीमा में सुधार हेतु समिति गठित कर किसान प्रतिनिधियों की सहमति से संशोधित पॉलिसी तैयार की जाएगी।

  • फसलों में नुकसान की आपदा राहत राशि बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा।

  • खाद कंपनियों द्वारा यूरिया/डीएपी के साथ जबरन अन्य उत्पाद बेचने पर रोक के लिए सख्त कार्यवाही का प्रावधान किया जाएगा।

  • बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने हेतु 33/11 केवी जीएसएस पर ऑटोमेटिक केपेसिटर लगाए जाएंगे।

  • फसलों की सिंचाई हेतु कम से कम 7 घंटे की नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

  • किसानों की सहमति के बिना स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे।

  • दूध पर ₹5 प्रति लीटर बकाया अनुदान जल्द जारी किया जाएगा तथा डेयरियों में भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी।

  • बंद पड़ा राज किसान पोर्टल पुनः शुरू करने पर सहमति बनी।

बैठक में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद रहे। किसान संघ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणिया, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गंदोलिया, जयपुर प्रांत अध्यक्ष कालूराम बागड़ा, चित्तौड़ अध्यक्ष शंकरलाल नागर, प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित, जयपुर प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट, तथा झालावाड़ से राधेश्याम गुर्जर शामिल रहे।

Related Articles