सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर भाजपा मंडल कार्यशाला आयोजित
सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर भाजपा मंडल कार्यशाला आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा मंडल मुकुंदगढ़ की ओर से सोमवार शाम 6.30 बजे मंडल कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा ने की।
ठड्डे वाले बालाजी मंदिर परिसर में हुई कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बुधराम वर्मा, घनश्याम शर्मा, गोविंद शर्मा, हरिराम टैलर, सुभाष पुजारी, रामप्रताप सैनी, संतोष शर्मा, प्रमोद धाबाई, महामंत्री महेंद्र चेजारा, रामस्वरूप सुरोलिया, रवि भार्गव, नरेंद्र योगी, हिमांशु एवं मीडिया प्रभारी कुलदीप सांखला सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।