कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे महंत चेतननाथ महाराज का भव्य स्वागत
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे महंत चेतननाथ महाराज का भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कस्बे के बाईपास रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को आश्रम महंत संत चेतननाथ महाराज का कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
14 दिवसीय कठिन यात्रा पूरी कर लौटे महंत चेतननाथ महाराज का शिष्यों एवं भक्तों ने फूल-मालाओं और शिव जयकारों के बीच गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस अवसर पर महाराज ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा अत्यंत दुर्गम यात्राओं में से एक है, जिसे वही पूरा कर पाता है जिस पर भगवान शिव की असीम कृपा होती है।
स्वागत समारोह में अभयनाथ, सुंदरनाथ, जीतनाथ, दीपकनाथ, कृष्णनाथ सहित बड़ी संख्या में शिष्य मौजूद रहे। इसके अलावा जापान प्रवासी बालकिशन गोयनका, राजेश भिवानी, संजय भिवानी, रामू डबे वाले, देवी सिंह जांगीड़, रामकरण डांगी, रामनाथ बांगड़वा, महेंद्र दादरवाल, मुरारीलाल शर्मा, राजाराम सुरोलिया, मुकेश सैनी, श्रीकृष्ण चाहर, भास्कर दुलर, रामकुमार सैनी सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे और मंदिर परिसर शिवमय हो गया।