नीमकाथाना में मातृ-शिशु अस्पताल तैयार:डॉक्टर्स ने किया निरीक्षण, अक्टूबर से शुरू होगी सेवाएं
नीमकाथाना में मातृ-शिशु अस्पताल तैयार:डॉक्टर्स ने किया निरीक्षण, अक्टूबर से शुरू होगी सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना के छावनी क्षेत्र में नवनिर्मित मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) जल्द ही सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है। पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की सभी प्रमुख सुविधाओं का जायजा लिया। इनमें एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एचडीयू, एमएनसीयू, एनआईसीयू शामिल हैं। साथ ही एएनसी और पीएनसी वार्ड, लेबर रूम, पीडियाट्रिक और एनआरसी वार्ड, ब्लड बैंक, ओपीडी हॉल और पंजीकरण काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
पीएमओ शेखावत ने बताया- निरीक्षण में कुछ कमियां सामने आई हैं। मुख्य रूप से वार्डों में फॉल्स सिलिंग की कमी है। अस्पताल को 10 हजार वर्गमीटर फॉल्स सिलिंग की जरूरत है, लेकिन अभी तक केवल 4 हजार वर्गमीटर ही लगाई गई है। उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
शिशु रोग विशेषज्ञ और नोडल अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह छापोला ने कहा कि एमसीएच में विशेष सुविधाएं उत्कृष्ट हैं। उचित मैनपावर मिलने पर ये क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। ये अस्पताल जिले में अपना सर्वोच्च स्थान बनाएगा। निरीक्षण टीम में डॉ. हेमंत कटारिया, डॉ. आसाराम खटाना, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. योगेश शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा, एसएनसीयू इंचार्ज घनश्याम यादव और कंस्ट्रक्शन साइट इंजीनियर जितेंद्र मौजूद थे।