सरदारशहर में हुए हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग:ब्राह्मण समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, परिवार के लोगों को जांच के दायरे में लाने की मांग
सरदारशहर में हुए हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग:ब्राह्मण समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, परिवार के लोगों को जांच के दायरे में लाने की मांग

सुजानगढ़ : सरदारशहर में विवाहिता हत्याकांड को लेकर सुजानगढ़ ब्राह्मण समाज ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को जांच के दायरे में लाने की मांग रखी। इससे पहले ब्राह्मण समाज के लोग नारेबाजी करते एसडीएम ऑफिस पहुंचे। जहां एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लिखा कि विवाहिता की हत्या मामले में देवर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना के समय सास-ससुर और देवर का छोटा भाई मौजूद था।

ज्ञापन में लिखा कि पुलिस ने देवर के अलावा किसी से पूछताछ नहीं की। जबकि हत्या के बाद सबूत नष्ट कर लूट का मामला प्रदर्शित करने के प्रयास किए गए। यही नहीं, परिवारजनों ने मिलकर देवर को भगाने का प्रयास भी किया गया। ज्ञापन में ब्राह्मण समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने जाने की मांग रखी।
इस दौरान पार्षद दीनदयाल पारीक, गौरव शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, विनय माटोलिया, मनीष दाधीच, रविन्द्र पांडे, मनोज पारीक, महेश जोशी, दीपक कौशिक, विश्वदीपक काछवाल, रामरतन शर्मा, गोपाल पारीक, आशीष पारीक, अशोक तिवाड़ी, राजकुमार पारीक सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।