चलती ट्रेन में यात्री को दिया धक्का:पैर में आई चोट, हनुमानगढ़ से दवा लेकर लौट रहा था बारां
चलती ट्रेन में यात्री को दिया धक्का:पैर में आई चोट, हनुमानगढ़ से दवा लेकर लौट रहा था बारां

चूरू : हनुमानगढ़ से ब्लड प्रेशर की दवाई लेकर वापस घर लौट रहे व्यक्ति को ट्रेन में किसी युवक ने धक्का दे दिया। जिससे व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई। रेलवे पुलिस ने घायल व्यक्ति को पहले राजगढ़ और फिर चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हथवारों पीपलगढ़ (बारां) निवासी चरणजीत सिंह (47) ने बताया कि उसको ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है। जिसकी हनुमानगढ़ से आयुर्वेदिक दवाई लेता है। जहां से दवाई लेकर ट्रेन में वापस अपने घर जा रहा था। राजगढ़ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से किसी युवक ने उसको पीछे से धक्का दिया। उसने साइड में लगे हेडल को पकड़ रखा था। जिससे वह नीचे नहीं गिरा, लेकिन दोनों पैर नीचे बुरी तरह से रपट गए। इसके चलते तुरंत राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया, जहां से उसे पहले राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल घायल चरणजीत सिंह के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।