राणासर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना
राणासर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : निकटवर्ती ग्राम राणासर से शनिवार शाम पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु सर्वसमाज के सहयोग से राहत सामग्री व नगद राशि भेजी गई। गांव के लोगों ने मिलकर 2.50 लाख रुपये नगद तथा एक पिकअप गाड़ी भरकर राहत सामग्री एकत्र की, जिसमें कपड़े, गद्दे, राशन सामग्री और दवाइयों के किट शामिल थे। असर की नमाज के बाद ग्राम गुहाड़ में सर्वसमाज के बुजुर्गों और युवाओं की मौजूदगी में राहत सामग्री को रवाना किया गया। इस कार्य के लिए गठित 8 सदस्यीय दल गफ्फार खान, वसीम अकरम, सद्दाम खान, दाऊद खान, अकरम खान, शाहरुख खान, मुबारिक खान और इमरान खान पंजाब के लिए रवाना हुए।