खेतड़ी में उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
खेतड़ी में उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

खेतड़ी : खेतड़ी विकास समिति द्वारा संचालित विनोदिनी पी.जी. कॉलेज राजोता व माता केशरी देवी महिला महाविद्यालय खेतड़ी के संयुक्त तत्वावधान में “उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के मार्गदर्शन में “बिजली बचाओ, पर्यावरण बचाओ” विषय पर गोद ग्रामों में आयोजित हुई।
पीआई समन्वयक डॉ. मोहित सक्सेना ने ग्राम पंचायत भवन, राजकीय विद्यालयों, राजकीय अस्पताल, ग्रामीण चौपालों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर वितरित कर लोगों को बिजली बचाने के उपाय बताए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संतोष सैनी, डॉ. सुरेंद्र बेरबा, मनीष कुमार, अलका सैनी, मंजू देवी, शोभा कुमारी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।