30 साल के सेवाकाल में कई मुकदमों से गुज़रे शिक्षक बलवान सिंह, सभी में दोषमुक्त
30 साल के सेवाकाल में कई मुकदमों से गुज़रे शिक्षक बलवान सिंह, सभी में दोषमुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : “सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं” – यह पंक्ति झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के गांव झारोड़ा निवासी शिक्षक बलवान सिंह बलवदा पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
सन् 1995 में शिक्षक पद पर नियुक्त हुए बलवान सिंह पर सेवाकाल के दौरान कई मुकदमे व विभागीय कार्यवाहियां दर्ज की गईं। स्कूली कार्मिकों और अधिकारियों की ओर से दर्ज कराए गए सभी मुकदमों में वे निर्दोष साबित हुए। यहाँ तक कि उन पर पाॅक्सो केस तक दर्ज किया गया, लेकिन सेशन प्रकरण संख्या-37/2023 में झुंझुनूं की अदालत ने 28 अगस्त 2025 को उन्हें पूर्णत: बरी कर दिया।
रविवार को जिला मुख्यालय स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में बलवान सिंह ने प्रमाणित दस्तावेज़ प्रस्तुत कर कहा कि उन्होंने सदैव सत्य और न्याय का साथ दिया, जिसके चलते उन्हें ईर्ष्यावश षड्यंत्रों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा – “झूठ चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, जीत हमेशा सच की होती है।”
बलवान सिंह ने बताया कि वे अब भी अपने वेतन और सेवाकालीन परिलाभों के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की कि न्यायालय के आदेशों के अनुरूप उन्हें शीघ्र लाभ दिलाए जाएं।