सुजानगढ़ में जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार:धनलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के पीछे ताश खेलते पकड़े, 51 हजार रुपए जब्त
सुजानगढ़ में जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार:धनलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के पीछे ताश खेलते पकड़े, 51 हजार रुपए जब्त

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात को एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने धनलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के पीछे से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपी ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। एएसआई तेजाराम को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 51 हजार 780 रुपए नकद जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों में विकास शर्मा (वार्ड 17), संजय पारीक (वार्ड 32), जगदीश (वार्ड 34), रामचंद्र करवा (वार्ड 25), मनीष जैन (वार्ड 25) और राजकुमार प्रजापत (वार्ड 2) शामिल हैं। रविवार को सभी आरोपियों को सादुलपुर कोर्ट में पेश किया गया।