सरदारशहर में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू:14 वर्षीय वर्ग में 45 टीमें भाग ले रही, तीन दिन चलेगा टूर्नामेंट
सरदारशहर में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू:14 वर्षीय वर्ग में 45 टीमें भाग ले रही, तीन दिन चलेगा टूर्नामेंट

सरदारशहर : सरदारशहर के शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। राजकीय महाविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में 14 वर्षीय आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट संयोजक अशोक गौड़ और प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अशोक गौड़ ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने की शपथ दिलाई।

आयोजन प्रभारी भरत गौड़ के अनुसार, प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 27 और छात्रा वर्ग की 18 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट अगले तीन दिन तक चलेगा, जिसमें जिले भर के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में माणकचंद शर्मा, सांवरमल प्रजापत, दशरथ सिंह भाटी, जयप्रकाश गोदारा समेत कई शिक्षक और स्वयंसेवक सहयोग कर रहे हैं। मैच संचालन और व्यवस्था में कमल सैन, विवेक बेदी, पवन बडथ्वाल, रामनिवास मोगा, आलोक सिंह, दिव्या रोड, सुनील प्रोजेक्ट, आनंद मीना, अर्चना चौधरी और अन्य स्टाफ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।