सरदार शहर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:268 मरीजों की जांच, 86 को मोतियाबिंद, ऑपरेशन के लिए चुना
सरदार शहर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:268 मरीजों की जांच, 86 को मोतियाबिंद, ऑपरेशन के लिए चुना

सरदारशहर : सरदारशहर में लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड एवं अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्व. कल्याणचन्द्र एवं स्व. इंदिरा देवी राजपुरोहित की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित के सौजन्य से अर्जुन क्लब, राजकीय चिकित्सालय परिसर, गांधी विद्या मंदिर रोड पर लगाया गया।
शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, नगरपालिका सभापति राजकुमार चौधरी, मधुसूदन राजपुरोहित, ओमप्रकाश जोशी एवं सत्यनारायण सारण ने फीता काटकर किया।

शिविर में जयपुर के निजी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपशिखा यादव व उनकी टीम द्वारा 268 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 86 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
मीडिया प्रभारी अंजना भोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित सभी मरीजों को बस द्वारा जयपुर रवाना किया गया। वहीं, अगस्त माह में हुए शिविर के 80 ऑपरेटेड मरीजों को चश्मे वितरित किए गए।
शिविर को सफल बनाने में लायन क्लब अध्यक्ष किशोर भारद्वाज, सचिव सुशील भोजक, अनिल गोयल, आसकरण सोनी, मुबारक तुगलक, घनश्याम बोचीवाल, पूनमचंद भाटी, महेन्द्र निर्वाण, राशिद बेहलीम, शौकत अली, महेन्द्र माली, देवचंद सोनी, सुभाष जांगि़ड़, सागर झेंडू, कैलाश भाटी, राजकुमार कंदोई, विपिन गोयल, फूसराम स्वामी, सुमन कंवर, गंगाराम सुथार व अयूब ने विशेष योगदान दिया।