सिंघाना में 165 छात्र सम्मानित, सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा के महत्व पर जोर
सिंघाना में 165 छात्र सम्मानित, सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा के महत्व पर जोर

सिंघाना : सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था, शाखा खेतड़ी-सिंघाना के तत्वावधान में रविवार को नारनौल रोड स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन हुआ। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 165 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीईओ सज्जन सैनी तथा विशिष्ट अतिथि पीआरओ हिमांशु सैनी, पूर्व पीएमओ डॉ. संजय सैनी, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सैनी, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. शिवकुमार रहे। अध्यक्षता रामवतार हलवाई ने की। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्य अतिथि सज्जन सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले ने समाज को शिक्षित करने का अभियान चलाया, जिसकी बदौलत सावित्रीबाई देश की पहली महिला शिक्षिका बनीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को प्रगति की राह पर ले जाती है और आज का युग मेहनत करने वालों का है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सज्जन सैनी ने कहा- महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फुले ने समाज को शिक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद सावत्री बाई को देश की पहली महिला शिक्षिका का गौरव प्राप्त हुआ था।
उन्होंने कहा- महात्मा ज्योतिबा फुले का बचपन बड़ी ही कठिनाइयों से बीता था, जिससे उन्होंने प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और पहले खुद शिक्षित होकर समाज को शिक्षित होने की प्रेरणा दी। आज का युग शिक्षा का युग है। इस युग में मेहनत करने वाले ही सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा- महिलाओं को शिक्षित होने से पूरे परिवार को आगे बढ़ने में बेहतर प्रेरणा मिलती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर शिक्षा ग्रहण करवाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार ने कई अधिकार दिए हुए हैं और महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर इनका लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें सीपी धूपिया, डॉ. देवेंद्र सैनी, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. सरजीत सैनी, डॉ. जितेंद्र सैनी, लेखाधिकारी संदीप कुमार, प्रधान सरला सैनी, सुमित्रा सैनी, गोकुलचंद सैनी, निशा सैनी, विजयपाल सैनी, डीपी सैनी, ढाणा सरपंच विकास सैनी, शीशराम सैनी, सुरेंद्र सैनी, राजेंद्र सैनी, डॉ. पवन सैनी सहित अनेक लोग शामिल रहे।