डॉ सुधीर गुप्ता अग्रवाल समाज के महासचिव मनोनीत
डॉ सुधीर गुप्ता अग्रवाल समाज के महासचिव मनोनीत

खेतड़ी : शेखावाटी के जाने-माने अग्रवाल समाज में अपनी अलग पहचान कायम करने वाले व समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले खेतड़ी निवासी युवा डॉ सुधीर गुप्ता को अग्रवाल समाज खेतड़ी का सर्व समिति से महासचिव मनोनीत किया गया है, डॉ सुधीर गुप्ता काफी समय से व्यापार मंडल खेतड़ी के उपाध्यक्ष पद को सौभाय मान कर रहे हैं तथा वो मिलनसार ईमानदार एवं कुशल सामाजिक कार्यकर्ता है अग्रवाल समाज में उनकी अपनी अलग ही पहचान है इसी कारण आज खेतड़ी अग्रवाल भवन में संपन्न हुए अग्रवाल समाज के चुनावो में डॉ सुधीर गुप्ता को अग्रवाल समाज का महासचिव मनोनीत किया है महासचिव मनोनीत करने पर अनेक लोगों ने बधाई दी है।
बधाई देने वालों में सर्व डॉ रामानंद शर्मा पत्रकार गोपाल कृष्ण शर्मा पत्रकार नागरमल सैनी, राजेश सांखला चेयरमैन प्रतिनिधि लीलाधरसैनी, लक्ष्मीकांत वर्मा, सुरेश चितौसा मानक भागल पुरिया, राजेश जैदिया ऋषि जड़िया, नवीन केबल वाला व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, महेंद्र पारीक, अमरचंद शर्मा विष्णु शर्मा, बाबूलाल कनोडिया, पत्रकार नरेंद्र स्वामी, विकास परीक, डॉ अनिल शर्मा, दिनेश सोनग़रा, राकेश वर्मा, डॉ आजाद अहमद खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है ।