ब्राह्मण समाज और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला:समाज के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत, युवक पर कार्रवाई की मांग
ब्राह्मण समाज और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला:समाज के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत, युवक पर कार्रवाई की मांग

सरदारशहर : चूरू जिले के सरदारशहर में ब्राह्मण समाज ने शुक्रवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का कारण एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक पोस्ट थी। समाज के प्रतिनिधि सुनिल मिश्र और राकू पांडिया ने आरोप लगाया कि युवक अपनी फेसबुक आईडी से ब्राह्मण समाज के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। हिंदू देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है।
ब्राह्मण समाज ने थाने में ज्ञापन सौंपा है जिसमें युवक की फेसबुक आईडी की जांच की मांग की गई है। वहीं, विवादित पोस्ट को हटाने और इस पर कमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस को ज्ञापन सौंपने गए लोगों में शिम्भु दयाल पारीक, पवन कुमार, चुन्नीलाल, कानाराम, राकेश और राजेश समेत कई लोग शामिल थे। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।