[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मालसर गांव में बायोमास प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

मालसर गांव में बायोमास प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का धरना

मालसर गांव में बायोमास प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का धरना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली

सरदारशहर : मालसर गांव में शनिवार को बायोमास बिजली उत्पादन संयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों ने प्लांट के सामने टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट में हरियाणा-पंजाब से लाकर प्रतिदिन हजारों किलो पराली जलाई जा रही है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है और गांव के एक हजार से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

धरने पर मौजूद मांगीलाल डांगी ने बताया कि प्लांट की स्थापना के बाद से ग्रामीणों में सांस की बीमारियां बढ़ी हैं और लोग रोज दवाइयां लेने को मजबूर हैं। वहीं, पराली के बड़े ढेरों के नीचे दबकर कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है।

सरपंच इन्द्रचन्द राजू सिंवर, ओमसिंह राजवी, कैलाश स्वामी और डेयरी अध्यक्ष लालचंद मुंड ने कहा कि पराली जलने से पशुओं के लिए चारे का संकट गहराता जा रहा है और दाम भी बढ़ चुके हैं। इसका असर गौशालाओं तक पर पड़ा है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी उन्होंने एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पराली जलाना बंद नहीं हुआ और बाहर से पराली लाने पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles