[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजनेसमैन को फोन कर गैंगस्टर के नाम से 2-करोड़ मांगे:बोला- रोहित गोदारा ने कहा कि फिरौती नहीं दी तो उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बिजनेसमैन को फोन कर गैंगस्टर के नाम से 2-करोड़ मांगे:बोला- रोहित गोदारा ने कहा कि फिरौती नहीं दी तो उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे

बिजनेसमैन को फोन कर गैंगस्टर के नाम से 2-करोड़ मांगे:बोला- रोहित गोदारा ने कहा कि फिरौती नहीं दी तो उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे

सीकर : सीकर के बिजनेसमैन से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। सीकर के ही एक हिस्ट्रीशीटर ने बिजनेसमैन को फोन कर कहा- 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम तुझे और तेरे बेटे मोहित को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे। इसके बाद पीड़ित ने 11 सितंबर को पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पीड़ित बाबूलाल जाट ने इस संबंध में सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- उनके पास 10 सितंबर को विदेशी नंबरों से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया। कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल थोरी(सरपंच) को कॉल करके कह कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम उसे और उसके बेटे मोहित को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे।

फिर उसी रात मेरे बेटे मोहित के वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज आया। ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। इसी दिन रात 10:30 बजे बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। इनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल जाट का विदेश में कारोबार है।

पीड़ित के पिता सरपंच रह चुके

पीड़ित बाबूलाल के पिता सरपंच रह चुके हैं। सरपंच रहते हुए ही उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद बाबूलाल ने उपचुनाव लड़ा। लेकिन वह चुनाव हार गए।

धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर मर्डर के केस में जेल जा चुका

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ,फतेहपुर इलाके का रहने वाला है। मर्डर के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। जेल से वह पैरोल पर वह बाहर आया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेशी भाग गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है,ऐसे में विदेश में टैक्सी चलाता है। सीकर में इससे पहले सरपंच राजकुमार सहित करीब 5-6 लोगों को पिछले 2 साल में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती के लिए धमकियां मिली थी। बबूलाल जाट के अलावा अन्य भी कई कारोबारियों को धमकी मिली है,जो भी पुलिस तक पहुंचे हैं।

Related Articles