डाबला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की मांग:स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, यात्रियों को रेल लाइन क्रॉस करने में परेशानी
डाबला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की मांग:स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, यात्रियों को रेल लाइन क्रॉस करने में परेशानी

पाटन : पाटन के डाबला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सैनी ने बताया- डाबला बाजार रेलवे लाइनों के दोनों तरफ बसा हुआ है। यात्रियों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए रेल लाइन पार करनी पड़ती है। डीएफसीसी लाइन पर पुलिया का निर्माण किया गया है। लेकिन इंडियन रेलवे लाइन पर अभी तक कोई पुलिया नहीं बनी है।
इस व्यवस्था की कमी के कारण लोगों को स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के नीचे से गुजरना पड़ता है। इससे उनकी जान को खतरा बना रहता है। पहले भी इस वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर पहले भी रेलवे अधिकारियों को कई बार मांग पत्र भेजे हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। इस दौरान दैनिक रेल यात्री संघ के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे ।