[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, मजदूर दबा:तीन घंटे बाद मिला शव, 30 फीट गहराई से किया रेस्क्यू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, मजदूर दबा:तीन घंटे बाद मिला शव, 30 फीट गहराई से किया रेस्क्यू

रींगस में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, मजदूर दबा:तीन घंटे बाद मिला शव, 30 फीट गहराई से किया रेस्क्यू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

रींगस : सीकर में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। जिसमें काम कर रहा एक मजदूर दब गया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रशासन को घटना की सूचना दी और मजदूर का रेस्क्यू शुरू किया गया। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी बुलाई गई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर का शव गड्ढे से बाहर निकाला गया। मामला रींगस के वार्ड 9 में बेनीवालों की ढाणी में शनिवार सवेरे करीब 11 बजे का है।

रींगस थाना एसएचओ सुरेश ने बताया- रिछपाल बेनीवाल पुत्र भगवान जाट के खेत में बारिश से ट्यूबवेल खराब हो गया था। जिसे ठीक कराने के लिए दो मजदूर बुलाए गए थे। दोनों मजदूर पाइप के पास गड्ढा खोदकर ट्यूबवेल को सही करने में लगे हुए थे।

मजदूर के रेस्क्यू के लिए 5 जेसीबी मशीन और क्रेन बुलाई गई।
मजदूर के रेस्क्यू के लिए 5 जेसीबी मशीन और क्रेन बुलाई गई।

साथी मजदूर के चिल्लाने पर पहुंचे लोग

अचानक मिट्टी धंस गई और मजदूर गड्ढे में गिर गया। मजदूर के ऊपर बाहर निकाली हुई मिट्टी भी आकर गिर गई। साथी मजदूर के शोर करने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। खंडेला से विधायक सुभाष मील, एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता और नगरपालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू करवाया। सीकर से सिविल डिफेंस टीम और खाटूश्यामजी से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।

5 जेसीबी और क्रेन से रेस्क्यू

मजदूर के रेस्क्यू के लिए 5 जेसीबी मशीन और एक क्रेन लगाई गई थी। रेस्क्यू के लिए गड्ढे के पास 40 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाली गई। जिसके बाद करीब 30 फीट गहराई से मजदूर का शव निकाला गया। जिसके बाद शव को राजकीय उपजिला अस्पताल में भिजवाया गया है।

Related Articles