नीमकाथाना के खोरा में ब्लास्टिंग से स्कूल में दरारें:300 मीटर दूर खनन से बिल्डिंग में हो रहा कंपन, स्टूडेंट्स हो रहे परेशान
नीमकाथाना के खोरा में ब्लास्टिंग से स्कूल में दरारें:300 मीटर दूर खनन से बिल्डिंग में हो रहा कंपन, स्टूडेंट्स हो रहे परेशान

नीमकाथाना : नीमकाथाना के खोरा क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खनन क्षेत्र की ब्लास्टिंग से स्कूल भवन में दरारें आ गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन लाल शर्मा ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर खनन क्षेत्र स्थित है। खनन क्षेत्र में स्कूल समय के दौरान भी ब्लास्टिंग की जाती है। इससे विद्यालय भवन में कंपन होने लगता है। ब्लास्टिंग के दौरान भयभीत होकर छात्र और शिक्षक कक्षाओं से बाहर भाग जाते हैं। प्रतिदिन होने वाली ब्लास्टिंग से किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। प्रधानाचार्य ने एसडीएम से विद्यालय समय के दौरान खदानों में ब्लास्टिंग रोकने की मांग की है।