झुंझुनूं में साइबर ठगों को अकाउंट दिए, 4 गिरफ्तार:बैंक आईडी, पासबुक किराए पर देते थे; पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी
झुंझुनूं में साइबर ठगों को अकाउंट दिए, 4 गिरफ्तार:बैंक आईडी, पासबुक किराए पर देते थे; पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न साइबर अपराध संबंधी शिकायतों में संलिप्त पाए गए कुल चार खाताधारकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि कुछ आरोपी अपने बैंक खाते किराये पर देकर धोखाधड़ी में मददगार बने। पुलिस अब इन खाताधारकों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और अलग से कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह पूरी कार्रवाई झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मंडावा थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने साइबर पुलिस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।
साइबर पोर्टल से मिला सुराग
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर लगातार ऐसे मामलों की शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें संदिग्ध बैंक खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया जा रहा था। इसी कड़ी में विभिन्न बैंकों ने ऐसी खातों की सूची तैयार कर पुलिस को भेजी। जांच में पाया गया कि इन खातों से ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों में धन का लेन-देन हुआ है।
इसी अभियान के तहत झुंझुनूं पुलिस ने मंडावा थाना क्षेत्र के कई खाताधारकों की बैंक डिटेल जुटाई। खातों के संचालन और उनके लेन-देन का विश्लेषण करने पर स्पष्ट हुआ कि खाताधारक अपनी बैंक आईडी और पासबुक किराये पर देकर अपराधियों को मदद कर रहे थे।
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
जांच के दौरान मंडावा थाना पुलिस ने चार खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके संपर्क में कौन लोग थे और साइबर ठगी के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है।
साइबर अपराधियों से बचने की अपील
झुंझुनूं पुलिस ने जिले के आमजन से अपील की है कि वे किसी भी स्थिति में अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, मोबाइल नंबर या ओटीपी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें। मामूली फायदे के लिए खाता किराये पर देना भविष्य में बड़ी कानूनी मुश्किल का कारण बन सकता है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराध रोकने में जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। अगर किसी को संदिग्ध कॉल या लेन-देन की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
इन्हें किया गिरफ्तार
1. अनिल कुमार पुत्र सुरेश कुमार, जाति जाट, उम्र 27 वर्ष, निवासी जीतास, थाना मंडावा जिला झुंझुनूं।
2. शहबाज पुत्र अमजाद खान, जाति कायमखानी, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोलाली, थाना मंडावा जिला झुंझुनूं।
3. शौयल पुत्र उम्मेद खान, जाति कायमखानी, उम्र 23 वर्ष, निवासी कोलाली, थाना मंडावा जिला झुंझुनूं।
4. मोहम्मद अदरीश पुत्र सलीम, जाति काजी, उम्र 25 वर्ष, निवासी मखवास, थाना मंडावा जिला झुंझुनूं।